
डोईवाला। भारतीय जनता पार्टी रानीपोखरी मण्डल के कार्यकर्ताओं ने रानीपोखरी चौक पर उत्तराखण्ड की ग्रीष्म कालीन राजधानी घोषित करने पर एक दूसरे को बधाई देकर मुंह मिठा करवाया।
और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का जोरदार आभार व्यक्त किया। मण्डल अध्य्क्ष राजेन्द्र मनवाल ने कहा कि ग्रीष्म कालीन राजधानी घोषित करके भाजपा की सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। इसके लिए त्रिवेंद्र रावत के नेर्तत्व में चल रही सरकार का प्रत्येक उत्तराखण्डी स्वागत करता है।
मण्डल महामंत्री प्रेम पुण्डीर ने कहा कि यह घोषणा प्रदेश के आंदोलनकारियों के सपने के अनुरूप है आज जाकर प्रयेक उत्तराखण्डी का सपना साकार हुआ है है इस अवसर पर सतीश सेमवाल,नवीन चौधरी,चन्द्रप्रकाश,दीवान सिंह सोलंकी,राजपाल बीस्ट,सुरजीत ,सुभाष रावत,गीतांजलि,स्याम सिंह,वाजिद अली,दुर्गा थापा, राजेन्द्र उनियाल,विनीत रावत,अमर सिंह,नरेश मनवाल,मनोज भट्ट आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे -!