![](https://dainikaamogh.com/wp-content/uploads/2022/11/2bd19503ee3c48d79c4219ff80f077ea1666677615757584_original-720x470.jpg)
देहरादून। भाजपा ने अपने सभी संगठनात्मक जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नवीन संगठनात्मक जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा की है ।
उत्तरकाशी जिले में सत्येंद्र राणा, चमोली में रमेश मैखुरी, रुद्रप्रयाग में महावीर पंवार, टिहरी में राजेश नौटियाल, देहरादून ग्रामीण मिता सिंह, देहरादून महानगर सिद्धार्थ अग्रवाल,
ऋषिकेश रविंद्र राणा, हरिद्वार संदीप गोयल, रुड़की शोभाराम प्रजापति, पौड़ी सुषमा रावत, कोटद्वार वीरेंद्र रावत,
पिथौरागढ़ गिरीश जोशी, बागेश्वर इंदर सिंह फर्सवाण, रानीखेत लीला बिष्ट, अल्मोड़ा राजेश बहुगुणा, चंपावत निर्मल मेहरा,
नैनीताल प्रताप बिष्ट, काशीपुर गुंजन सुखीजा और उधम सिंह नगर में कमल जिंदल को भाजपा ने जिलाध्यक्ष घोषित किया है।