अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

अल्मोड़ा के भतरोजखान में रेत से भरा डंपर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा, एक की मौत

Listen to this article

अल्मोड़ा। आज दिनाँक 07 नवंबर 2022 को प्रातः लगभग 02:00 बजे DCR अल्मोड़ा द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि भतरोज खान में एक रेत बजरी से भरा हुआ ट्रक (UK04 CB 9072) 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

 

उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम रात्रि में ही SI राजेश जोशी के हमराह तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

 

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया गया। अत्यधिक विषम परिस्थितियों में SDRF जवानों द्वारा गहरी खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पास गहन सर्चिंग करते हुए एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया।

 

तत्पश्चात उक्त शव को कड़ी मशक्कत करते हुए स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर 108 के माध्यम से अग्रिम कार्यवाही हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

 

मृतक का विवरण:- गोविंद सिंह पुत्र अमर सिंह, निवासी- ध्योली धौनी थाना – लमगड़ा, उम्र- 40 वर्ष।

ये भी पढ़ें:  छावनी परिषद देहरादून द्वारा स्थापित पॉलीथिन कचरा बैंक का उद्घाटन, 2300 से 3300 किलो पालीथिन कचरा कैंट क्षेत्र व शहर से होगा एकत्र

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!