
डोईवाला में बर्चुएल रैली में तमाम मुद्दों पर हुई बातचीत
डोईवाला। मोदी सरकार दो का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल वर्चुएल रैली का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार दो के कार्यकाल ने 70 वर्ष के इतिहास को बदलकर रख दिया है। धारा 370 का हटना, ट्रिपल तलाक से निजात, सीएए, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मामला इन सबमें पीएम मोदी की मजबूत इच्छा शक्ति दिखी है। 70 साल तक जनता को डराया गया कि चीन हमारे देश से बहुत शक्तिशाली है। इसलिए उसे जमीनें लूटने की खुली छुट दे रखी थी।
लेकिन आज सेना चीन को हर मोर्चे पर धूल चटा रही है। कहा कि त्रिवेंद्र सरकार भी बेहतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में काफी हद तक सफलता मिली है। प्रदेश के डॉक्टर, स्वास्थकर्मी और तमाम विभाग के लोग कोरोना योद्धाओं की तरह कार्य कर रहे हैं। इसलिए उत्तराखंड में लोग जल्दी ठीक हो रहे हैं।
प्रवासी भाइयों के लिए 20 से अधिक ट्रेन चलाकर लाखों प्रवासियों को उनके घर छोड़ा गया। मुख्यमंत्री रोजगार योजना से 25 लाख तक का ऋण देकर लोगों को रोजगार दिया जाएगा। घोषणापत्र में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने का वादा भी पूरा कर दिया गया है।
मौके पर जिलाध्यक्ष व रैली संयोजक शमशेर सिंह पुण्डीर, रैली सह संयोजक संपूर्ण सिंह रावत, कुलदीप कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन, अनिल गोयल, शेखर वर्मा, ब्रजभूषण गैरोला, करण वोहरा, नगीना रानी, अमित चौहान, राजेश भट्ट, विपुल मंडोली, राजकुमार विनय कंडवाल, अशोक राज पवार, राजकुमार पुंडीर, उदय पुंडीर, पंकज शर्मा, प्रेम पुंडीर, सुभाष रावत, ललित पंत, गौरव जोशी, ममता नयाल, चंद्रकला ध्यानी, पूनम चौधरी, वर्षा प्रजापति आदि उपस्थित रहे।