अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

लालतप्पड़ निवासी इस व्यक्ति को बुलेट चालक ने मारी टक्कर- मुकदमा दर्ज

Listen to this article

देहरादून। लालतप्पड़ निवासी एक व्यक्ति को बुलेट चालक ने पीछे से टक्क मार दी। जिससे वो घायल हो गए।

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायकर्ता अभिषेक खण्डूडी पुत्र ईशान दत्त खण्डुरी लालतप्पड रेशममाजरी थाना डोईवाला द्वारा अज्ञात बुटेट चालक बुलेट न0 DL8SCX 8122 दिनांक 28/8/22

समय करीब 7 PM के आस-पास उनके पिता ईशान दत्त खण्डुरी बाल कुमारी से पैदल घर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे टू व्हीलर(बुलेट) न0 DL8SCX 8122 के अज्ञात चालक ने उनके पिता ईशान दत्त खण्डुरी पर टक्कर मार दी।

जिससे वादी के पिताजी को काफी चोटे आने के सम्बन्धमु0अ0सं0 336/2022 धारा 279/337 अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  मंत्री जोशी ने अधिकारियों को सब स्टेशन के निर्माण के लिए शीघ्र भूमि तलाशने के दिए निर्देश, सैन्य धाम के निकट बनेगा सब स्टेशन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!