अपराधउत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटन

व्यासी में नदी में गिरी कार, शाखा प्रबंधक लापता

Listen to this article

ऋषिकेश। व्यासी में नदी में गिरी कार गिर गई। कार में सवार शाखा प्रबंधक लापता बताया गया है।

आज दिनाँक 2 अगस्त 2022 को SDRF पोस्ट ब्यासी को चौकी ब्यासी से सूचना मिली की ब्यासी से 3km आगे देवप्रयाग की तरफ एक वाहन गिरे होने की सूचना है।

उक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल सुरेश प्रसाद के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सर्च एन्ड रेस्क्यू आपरेशन प्रारम्भ किया गया।

सर्चिंग कर दौरान पैन कार्ड, आधार कार्ड और परिचय पत्र मिला है । जिसपर ब्रांच मैनेजर अमित बिजेत्रा नाम अंकित है।

सर्चिंग टीम को नदी में एक गाड़ी भी दिखी है। गाड़ी को सर्च किया जा रहा है। मैनेजर की नदी में डूबने की आशंका है। खोजबीन जारी है।

गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक सैंजी में कार्यरत शाखा प्रबंधक अमित बिजेत्रा कल देहरादून से श्रीनगर के लिए चले थे लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया।

उनकी अंतिम लोकेशन ब्यासी में पाए जाने पर उनकी नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है।

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण ने बताया कि ब्यासी के पास नदी में एसडीआरएफ ब्यासी से हेड कॉन्स्टेबल सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

नदी का जलस्तर बढ़ने से सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।गहन सर्चिंग के लिए SDRF रेस्क्यू टीम के सहायतार्थ एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ढालवाला भी घटनास्थल के लिए रवाना है।

अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में फंसे व्यक्ति के शव को निकाल दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी का ऑफिसियल व्हाट्सएप चैनल हुआ शुरू, व्हाट्सएप चैनल के द्वारा राज्य हित से जुडे कार्यक्रमों की मिलेगी जानकारी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!