अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

डोईवाला में लोगों के निजी पलों की छुपकर बनाता था वीडियो, फिर करता था ब्लैकमेल मुकदमा हुआ दर्ज

डोईवाला। डोईवाला में लोगों के निजी पलों की छुपकर वीडियो बनाने वाले एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक आरोपी लच्छीवाला पुल से कुआंवाला के मध्य हाईवे

पर रूकने/खडे वाहनो, जिसमे स्त्री व पुरूष होते है। या जो महिलाए एकान्त मे खडी रहती

है। उस युवक द्वारा अपने मोबाईल फोन से उनकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल

करता है। लोक-लाज से सम्बन्धित होने के कारण आरोपी व्यक्ति के विरूद्ध कोई भी

व्यक्ति शिकायत/सूचना पुलिस को नही देता है।
जाँच के दौरान प्रकरण मे कथित युवक की

पहचान गुरजीत सिंह पुत्र पूरण सिंह निवासी चाँदमारी थाना डोईवाला के रूप मे हुई है।

प्रत्यक्षदर्शीयो/पीडित व्यक्तियो द्वारा उनकी पहचान सार्वजनिक नही किये जाने की शर्त पर

पुलिस को बताया कि गुरजीत सिंह द्वारा उनकी मोबाईल से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर

उनको ब्लैकमेल कर नाजायज तरिके से मानसिक रूप से प्रताडित किया गया है।

गुरजीत सिंह कुंआवाला के मध्य हाईवे पर कुछ स्थानों पर जंहा पर लोग अधिकतर अपने

साथी/पार्टनर के साथ खड़े रहते है, या वाहनों में कुछ समय व्यतीत करते हैं। उन स्थानो पर

रूकने वाले लोगो पर गुरजीत छुपकर कर नजर रखता है। और छिप-छिपाकर अपने मोबाईल

से उनकी वीडियो बनाता है, उसके उपरान्त सम्बन्धित व्यक्तियों को वीडियो को वायरल में

डालने का भय दिखाता है, और वीडियो वायरल न करने के एवज में नाजायज तरीके से

मानसिक उत्पीड़न करता है। घटना के सत्य होना पाये जाने व कथित घटना की सत्यता की

पुष्टि होने पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-67/23 धारा 354 डी,384 भादंवि बनाम

गुरजीत सिंह उपरोक्त पंजीकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!