अपराधउत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

टिहरी में लापता लड़की का शव टिहरी झील से बरामद

टिहरी। टिहरी से लापता एक लड़की के शव को एसडीआरएफ ने टिहरी झील से बरामद किया है।

पुलिस चौकी कोटि कॉलोनी द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि एक लड़की कल

पीपलडाली क्षेत्र में झील किनारे से लापता हुई है, जिसके झील में डूबने की आशंका पर सर्चिंग

हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी पंकज

खरोला के हमराह मय डीप डाइविंग इक्विपमेंट के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।

उक्त लापता लड़की की चप्पल झील किनारे मिलने से लड़की की झील में डूबने की

संभावना और मजबूत हो गयी। SDRF टीम द्वारा मोके पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

SDRF के डीप डाइवर द्वारा कई स्थानों पर डीप डाइविंग करते हुए लगभग 30 फ़ीट की गहराई

में युवती का शव खोज निकाला व किनारे लाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतक लड़की का नाम :- कुमारी मानसी नेगी उम्र – 15 पुत्र स्वर्गीय प्रीतम सिंह नेगी

पता :- ग्राम – खान्ड

ये भी पढ़ें:  योग के मंच पर चमके नन्हे सितारे, अनुज गौड की पहल से गढ़वाल को मिला नई ऊर्जा का संदेश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!