Uncategorized
शिशु मंदिर में महिला आयोग की अध्यक्ष ने रोपे पौधे


देहरादून। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटी भानियावाला में हरेला पर्व के मौके पर निमित्त विद्यालय जाओ, पेड़ लगाओ अभियान के तहत पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला आयोग उत्तराखंड की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, नरेन्द्र सिंह नेगी और कार्यक्रम के बौद्धिक प्रमुख रविन्द्र बेलवाल ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का पौधारोपण किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि कोरोना काल में भारत ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्व में ऑक्सीजन की महत्ता को समझा है।
हरेला एक ऐसा त्यौहार है जो सभी को पर्यावरण से जोड़ता है और पर्यावरण के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य मेहताब सिंह गुसाईं, विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष जगत सिंह असवाल आदि उपस्थित रहे।

