उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
चकराता में हिंदी विभागीय परिषद का गठन

देहरादून। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में हिन्दी विभागीय परिषद में अमीषा चौहान अध्यक्ष चुनी गई है।
शनिवार को प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ की देख-रेख में विभागीय परिषद हिन्दी का गठन किया गया। जिसमें अमीषा चौहान अध्यक्ष, रिंकी चौहान उपाध्यक्ष और श्वेता चौहान सचिव चुनीं गई। कक्षा प्रतिनिधि के रूप में नेहा,कांता और अमृता का चयन हुआ। प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान सत्र में सभी विषयों में विभागीय परिषदों का गठन किया जायेगा। विभागीय परिषदों में विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिससे विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा को आगे आने का अवसर मिलेगा। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।