
डोईवाला। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन जमा करवाने के दूसरे दिन प्रधान के 20, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 26 और वार्ड सदस्य के कुल 75 नामांकन जमा करवाए गए।
शनिवार को ब्लॉक में नामांकन खरीदने और जमा करवाने को लेकर जमावड़ा लगा रहा। लोगों ने अगल-अलग काउंटरों से नामांकन खरीदे और जमा करवाए। शनिवार को ग्राम प्रधान के कुल 12, बीडीसी के 10 और वार्ड सदस्य के कुल 82 नामांकन जमा करवाए गए।
24 सितंबर तक ही नामांकन जमा करवाए जा सकेंगे। 25 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। और 28 सितंबर को नाम वापसी की जा सकेगी। वीडीओ बीर सिंह राणा ने कहा कि शनिवार को विभिन्न पदों के कुल 121 नामांकन जमा करवाए गए हैं।