उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्ममौसम

कड़ाके की ठंड के साथ मूसलाधार बारिश। पहाड़ से गिर रहे थे पत्थर, जान पर खेलकर बचाई ट्रेकरों की जान (देखें वीडियो)

गौमुख। कल दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को रात चौकी गंगोत्री से सूचना मिली थी कि गौमुख ट्रैक पर देवगाड़ से एक किलोमीटर पहले रास्ता बंद हो गया है ।जहां पर लगातार पत्थर गिर रहे है जिस कारण लगभग 25 से 30 ट्रैकर फसे है ।

उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम तुरन्त घटना स्थल के लिए रवाना हुई । SDRF टीम दुर्गम रास्तो को पार करते हुए घटना स्थल पर पहुंची ,जहां पर देखा की लगातार पत्थर गिर रहे थे । पत्थर गिरने बंद होते ही रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया और अत्यधिक जोखिम भरे रास्ते से सभी ट्रैकरों को एक-एक कर सकुशल निकालकर गंगोत्री तक लाया गया ।

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में एक ओर जहां भूस्खलन का खतरा था तो दूसरी ओर बढ़ती ठंड में ट्रेकरों के स्वास्थ्य की चिन्ता। SDRF टीम द्वारा समय रहते सभी ट्रेकरों की जान बचाई गई और उत्तराखण्ड पुलिस के मित्रता,सेवा ,सुरक्षा के नारे को चरितार्थ किया गया।

SDRF रेस्क्यू टीम में निम्न शामिल रहे—-

Ct 576 कुलदीप सिंह
Ct 4355 पंकज सिंह खरोला
Ct 4216 कुलदीप सिंह
Ct 917 प्रवीन
Ct 589 महेंद्र सिंह

ये भी पढ़ें:  धामी सरकार के चार साल में हर स्तर पर मजबूत हुई महिला शक्ति, नौकरियों से लेकर सहकारी समितियों तक में महिलाओं को मिला आरक्षण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!