उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
पर्यावरण दिवस पर सौंग पुल के नीचे सफाई अभियान चलाया


देहरादून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा सौंग पुल के नीचे विशेष सफाई अभियान चलाया गया,
जिसमे हिमालय पुत्र फाउंडेशन यूथ फॉर सेवा दून मेडिकल कॉलेज एवं यूपीईएस हरिद्वार के वॉलिंटियर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया, अभियान में सौंग पुल के नीचे काफी मात्रा में कूड़ा एवं प्लास्टिक एकत्र किया गया।
सागर मनवाल, बलविंदर सिंह सभासद, संजय खत्री सभासद प्रतिनिधि द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्रमदान कर सभी को शुभकामनाएं दी गई।
और पर्यावरण में तेजी से हो रहे बदलाव पर चिंता व्यक्त की गई, वक्ताओं द्वारा पेड़ लगाए जाने और उनका संरक्षण किए जाने पर जोर दिया गया।
तथा अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाए जाने हेतु अपील की गई। अभियान का संचालन एवम नेतृत्व श्री सचिन रावत, सफाई निरीक्षक द्वारा किया गया।
अभियान में संस्था के अध्यक्ष नवीन, पालिका के सुपरवाइजर सुरेन्द्र, तपस, अमित, नीरज, श्जगदीश, अंकित सोलंकी आदि उपस्थित थे।

