उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनमौसमराज्य

बादलों ने डेरा ड़ाला, बारिश का है इंतजार- इन जिलों में कल कोहरा छाने की संभावना

Listen to this article

Dehradun. मंगलवार के दिन सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे। धूप पूरे दिन आंख मिचौली खेलती रही।

दोपहर बाद तक आसमान में पूरी तरह से बादलों ने डेरा ड़ाल लिया था। जिससे लोगों को दिन में धूप देखने को नहीं मिली। इस साल मौसम ऊंट-पटांग हो रखा है। सुबह और शाम कोरी ठंड़ पड़ रही है।

और दिन में चिलचिलाती मार्च के महीने जैसी धूप लोगों को परेशान कर रही है। कोहरा इस बार अभी तक देखने को नहीं मिला है। वहीं इंद्रदेव भी नाराज हैं।

जिससे पिछले काफी समय से बारिश की एक बूंद भी नहीं पड़ी है। जिससे वातावरण में धूल के गुब्बार छाए हुए हैं।

मौसम में आए इस बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम आदि के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। किसान और विशेषज्ञ मौसम में आए इस बदवाल से हैरान और परेशान हैं।

यदि मौसम ऐसे ही शुष्क बना रहा। तो लोगों को कोरी ठंड़ से निजात नहीं मिलेगी। और यदि आसमान में छाए बादल बरस गए तो मौसम ठंड़ा जरूर हो जाएगा।

लेकिन वह ठंड़ लोगों को बीमार नहीं करेगी। और किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। एयरपोर्ट मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री और न्यूनतम 8.2 डिग्री दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में एंटीबायोटिक दवाओं के संवेदनशील पक्ष को विशेषज्ञों ने बारीकी से समझाया, अति उपयोग से बचने की दी सलाह

Related Articles

Back to top button