Uncategorized

डोईवाला महाविद्यालय में इन 11 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, विवि प्रतिनिधि पद पर सिर्फ एक ने भरा नामांकन

Listen to this article

Dehradun. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने नामांकन रैली निकाली।

रैली धूमधाम से भानियावाला से शहीद दुर्गमल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला तक अधिकृत प्रत्याशियों के साथ निकाला गई। जिसमें काफी संख्या में एबीवीपी समर्थकों ने

भाग लिया।सासंद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर आदर्श सिल्लेलान एनएसआई प्रत्याशी के नामांकन नहीं भरने के कारण निर्विरोध जीत गए हैं।

रैली में रविंद्र बेलवाल सांसद प्रतिनिधि, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, नरेंद्र सिंह नेगी, प्रकाश कोठारी, हिमांशु भट्ट, आयुष् मल्ल, विशाल छेत्री, मंगल रौथाण, ललित पंत, सुंदर लोधी, राजेन्द्र उनियाल, नरेश मनावल, नवीन चौधरी आदि उपस्थित रहे।

 

डोईवाला में प्रत्याशियों की नामांकन सूची

एबीवीपी से अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी राज किरण शाह और प्रिक्षित कुमार, उपाध्यक्ष मनीषा देवी व साक्षी, सह सचिव हिमांशु पाल व मनप्रीत कौर, कोषाध्यक्ष इंदु कश्यप व संध्या नेगी,

महासचिव पद के लिए प्रशांत डोभाल और हिमांशु वहीं विवि प्रतिनिधि पर के लिए आदर्श सिल्लेलान हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button