
डोईवाला। नगर पालिका वार्ड संख्या नौ अठुरवाला में चौक नंबर छह में एक पुलिस क्षतिग्रसत हो गई है। सभासद प्रदीन नेगी ने एसडीएम डोईवाला को दिए ज्ञापन में कहा कि चौक नंबर छह में काफी वर्षो पुरानी पुलिस क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से दुघर्टना की आशंका बनी हुई है। इसलिए जल्द ही पुलिया को बनाया जाना चाहिए।