उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादूनराजनीतिराज्य

डोईवाला विधानसभा को सीएम धामी ने दी यह चार बड़ी सौगात

Dehradun. रानीपोखरी में जाखन पुल के लोकार्पण के दौरान क्षेत्रीय विधायक बृज भूषण गैरोला ने मुख्यमंत्री धामी के सामने क्षेत्र के विकास से संबधित कई मांगे रखी।

 

जिन पर सीएम धामी ने सहमति जताते हुए कहा कि डोईवाला के विकास को कोई कमी नहीं रखी जाएगी। सन गाँव से कंडोली खर्क तक की 4 किलोमीटर पर्वतीय मार्ग का निर्माण,  राजकीय कन्या हाईस्कूल हर्रावाला में तीन कक्षों एवं शौचालय का निर्माण,

सिद्ध पीठ कालूसिद्ध धन्याडी बडासी पुल तक 3 किलोमीटर वन क्षेत्र सड़क का निर्माण, लच्छीवाला रेंज कार्यालय से दूधली वन विभाग 3 किलोमीटर के मार्ग के निर्माण की मुख्यमंत्री ने रानीपोखरी में घोषणा की।

 

ये भी पढ़ें:  12 अगस्त को देहरादून सहित 09 जिलों में भारी बारिश के अलर्ट के चलते सभी स्कूलों में छुट्टी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!