उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीति

डोईवाला के 11 गांवों में भाजपा ने सेवा कार्य किए

डोईवाला। मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर भाजपाईयों ने गांवों में रक्त दान शिविर, राशन किट, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन व गलैप्स वितरण किया।

भाजपाईयों ने 60 गांवो में सेवा कार्य किए गए। जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि डोईवाला विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डोईवाला त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा रानीपोखरी में रक्तदान शिविर का आयोजन व सेवा कार्य तथा माजरी माफी नवादा में रक्तदान शिविर व सेवा कार्य किए गए।

लड़वाकोट व हल्द्वाडी में राशन मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए। इस अवसर पर उनके साथ ज्येष्ठ प्रमुख इतवार सिंह रमोला, विक्रम सिंह कण्डारी,कीर्ति सिंह व आनंद सिंह नेगी भी मौजूद रहे।

प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी ने इठारना क्षेत्र में राशन किट व मॉस्क सेनेटाइजर वितरित किए। मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने माजरीग्रांट में मॉस्क, सैनीटाइजर, साबुन व गल्पस वितरित किए। मंडल अध्यक्ष राजकुमार राज सुमन लता, मुकेश कुमार महेश पन्त शामिल रहे।

मण्डल अध्यक्ष विनय कंडवाल ने कालुवाला में पूर्व राज्य मंत्री करण बोरा व जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी ने भंगलाना में नगीना रानी मारखम ग्रांट में सेवा कार्य किए। डोईवाला विधानसभा में कुल 11 गाँवों में सेवा कार्य किये गए।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में की पद यात्रा, डीडीहाट में की जनसभा

Related Articles

Back to top button