फ्लाईओवर की दिवारें गिरने से हो सकता है बड़ा हादसा
डोईवाला। कांग्रेस ने लच्छीवाला फ्लाईओवर एप्रोच मार्ग की दिवारों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लच्छीवाला फ्लाईओवर को लेकर गढ़वाल आयुक्त को ज्ञापन देते हुए कहा है कि एनएचएआई द्वारा निर्मित लच्छीवाला फ्लाईओवर एप्रोच मार्ग की दिवारों के निर्माण में भारी गड़बड़ी की गई हैं। निर्माण के मात्र 5 महीने बाद ही इस फ्लाईओवर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। और कई स्थानों पर मार्ग धंस गया है। जिस कारण पिछले 20 दिनों से मार्ग अवरुद्ध है। एप्रोच मार्ग की दिवारों को लोहे के पाइप लगाकर रोकने की कोशिशें की जा रही हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि ऐसी स्थिति में मार्ग को जनता के लिए खोलना काफी जोखिम भरा हो सकता है। उनकी मांग है कि फ्लाई ओवर की जांच कर संबंधित विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों पर कड़ी कार्यवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन में नागेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, गौरव चौधरी आदि के हस्ताक्षर हैं।