उत्तराखंडदेहरादूनमौसमराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

हरेला पर्व पर डोईवाला में रौपे जाएंगे पांच हज़ार पीपल व बरगद के पौधे

आंगनबाड़ी व आशाओं ने कोरानाकाल में किया बेहतर कार्य

डोईवाला। डोईवाला विधान सभा के थानों न्याय पंचायत में माता बाला सुंदरी मंदिर के प्रांगण में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डोईवाला त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सहायिकाओं को सम्मानित किया।

पूर्व मुख्यमंत्री आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में इन्होंने कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर की तरह कार्य किया है। दवाई देने, मरीजों की कुशलक्षेम जानने व जान जोखिम में डाल कर मरीजो की मदद की है।

आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा की गई यह सेवा बहुत ही प्रसंसनीय है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सैदव संतुलित विकास व पर्यावरण संरक्षण की हिमायती रही है। 16 जुलाई हरेला पर्व पर डोईवाला विधानसभा में पांच हज़ार पीपल व बरगद के पौधे रोपण किये जाएंगे।

जिसकी कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक तैयारियां कर ली गई है। इस अवसर पर गीतांजलि रावत, सूचित रावत, इन्दु नेगी, सरिता सोलंकी, महेंद्र पंवार, सुरजीत मनवाल, प्रेम किशोर चमोली, पुनीत रावत, सतीश सेमवाल, अनिल तीर्थवाल, सुभाष मनवाल, भरत सोलंकी, भगवती सती, जयेंद्र सिन्धवाल, इन्दु तिवारी, रामरक्षपाल, साधना नेगी आदि उपस्थित रही।

ये भी पढ़ें:  शौर्य दिवस पर सैनिक पुत्र सीएम धामी ने शहीदों के परिजनों के लिए की बड़ी घोषणा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!