युवा कांग्रेस ने कर्मचारियों और लोगों को मॉस्क वितरित किए

डोईवाला। डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी के नेतृत्व में कोरोना वायरस से बचाव को विभिन्न संस्थाओं व सरकारी कार्यालयों में मॉस्क वितरित किए।
पंजाब नेशनल बैंक डोईवाला, डोईवाला चीनी मिल, डोईवाला कोतवाली में कार्यरत कर्मचारियों व जनता को मास्क वितरित किए गए। उत्त्तराखण्ड युवा कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में एक लाख मास्क वितरित किये हैं।
युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मोहित उनियाल ने कहा कि कई अधिकारी, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, बैंक कर्मचारी, सामाजिक व राजनीतिक संगठन के साथ और भी कई ऐसे लोग हैं जो इस मुश्किल घड़ी में कोरोना में लोगों की सहायता कर रहे हैं।
डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी जी ने कहा कि मॉस्क उनके परिवारों के द्वारा घर पर ही स्वयं बनाए गए हैं। कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन जा रही है उसका सभी को पालन करना चाहिए। इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव मल्होत्रा, जितेन्द्र सिंह नेगी, डोईवाला एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर मौजूद रहे।