लॉक डाउन में ऑन लाइन पढाई का दौर शुरू, भाजपाईओं ने जौलीग्रांट में बांटी खाद्य सामाग्री

डोईवाला। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के छात्र-छात्राओं की शिक्षण प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए विद्यालय द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पढाई करवाई जा रही है।
प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी और विद्यालय के अन्य तीनों शिक्षिकाओं के साथ ही विद्यालय के 34 छात्र-छात्राएं जुड़ चुके हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक और तीनों शिक्षिकाओं के द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्र छात्राओं को उनकी कक्षा एवं दक्षता के अनुसार शिक्षण कार्य दिया जा रहा है।
उधर जॉलीग्रांट में प्रशासन के सहयोग से लगभग 200 किट राशन गरीब जरूरतमंदों को वितरित किए गए। वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देशानुसार जॉलीग्रांट क्षेत्र में जरूरत मंदो को 200 किट राशन वितरित किया गए हैं। किट में आटा, चावल,आलू दाल नमक तेल मसाले शामिल हैं। उदय पुण्डीर, सभासद राजेश भट्ट, संगीता डोभाल, प्रियंका डोभाल, राकेश डोभाल, विनीत मनवाल, उधम सिंह सोलंकी, गोपाल पाल ने सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए 7 सुझाव व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिले के सभी 17 मंडलों में मोदी किट व मोदी टिफन के माध्यम से जरुरतमंदों को राशन व भोजन उपलब्ध कराया गया। साथ ही कई क्षेत्रों को सैनिटाइज भी किया गया। देहरादून के सभी मंडलों में कुल 11936 जरूरतमंदों को मोदी टिफ़िन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया गया व 743 जरूरतमंदों को मोदी किट के अंतर्गत राशन वितरित किया गया। महिला मोर्चा द्वारा निर्मित 1708 मास्क वितरित किए गए।
जिला महामंत्री अरुण मित्तल, सुदेश कंडवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, रतन सिंह, वीर सिंह चौहान, विनय कंडवाल, दिनेश सती, राजकुमार, पंकज शर्मा, प्रेम पुण्डीर सहित लगभग 100 कार्यकर्ताओं ने इसमें सहयोग किया। पीएम केयर फंड में ₹नो हज़ार व सीएम रिलीफ फंड में ₹दो लाख छियासी हज़ार चार सौ जमा किए गए।