

देहरादून। संविदा एवं बेरोजगार नर्सेस महासंघ उत्तराखण्ड का एक प्रतिनिधिमण्डल संघ के अध्यक्ष हरि कृष्ण बिज्लवाण के नेतृत्व में डोईवाला विधायक से मिला।
विधायक ने इस मामले में सकारत्मक कार्रवाई, वर्षवार चयन का भरोसा दिलाया। और कहा कि जल्द ही सभी को शुभ सूचना मिलने वाली है।
विधायक से मिलने वालोँ में देवेंद्र सेमवाल, हरिओम उपाध्याय, गोविंद सिंह रावत, रवि सिंह रावत, हरिकृष्ण बिजलवाण आदि उपस्थित रहे।

