इण्डैन गैस एजेंसी कर्मचारी एक सिलेण्डर से दो सिलेण्डर बनाते रंगे हाथ पकड़े

बदबू फैलने पर लोग पहुंचे तो भाग खड़े हुए इण्डैन गैस एजेंसी कर्मचारी
देहरादून। कुकिंग गैस लेने वाले उपभोक्ताओं को अक्सर ये शिकायत रहती है कि उनका सिलेण्डर काफी जल्दी खत्म हो गया है।
कई बार ऐसा इसलिए भी होता है कि उपभोक्ता जो सिलेण्डर खरीदते हैं। उसमें पूरी गैस होती ही नहीं है। ऐसा ही एक मामला डोईवाला इण्डैन गैस एजेंसी का सामने आया है। मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे मिस्सरवाला पोस्ट ऑफिस के सामने वाली गली में इण्डैन गैस एजेंसी के लोग छोटा हाथी वाहन खड़ा कर भरे सिलेण्डरों से खाली सिलेण्डर भर रहे थे। इन बेखौफ गैस चुराने वालों ने कुछ भरे हुए सिलेण्डरों से कई सिलेण्डर भर दिए थे। बदबू फैसने पर जब लोग घर से बाहर निकले तो सिलेण्डरों से गैस चोरी का मामला सामने आया।
सूचना पाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहित उनियाल और काफी मीडियाकर्मी भी वहां पहुंचे। लेकिन गैर कानूनी ढंग से गैस रिफिलिंग कर रहे इण्डैन गैस कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए। जिसके बाद गैस एजेंसी संचालक अनिल रतूडी भी वहां पहुंचे। और कड़ी कार्रवाई की बात कही। कांग्रेस नेता ने कहा कि दिपावली पर गैस सिलेण्डरों की काफी मारा-मारी रहती है। जिसका फायदा गैस एजेंसी के लोग उठा रहे थे। कहा कि सबसे ज्यादा धांधली इण्डैन गैस एजेंसी के सिलेण्डरों में होती है। इसलिए लोगों को सिलेण्डर बाहर किसी कांटे पर तोलकर ही लेने चाहिए।