उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

पुरानी पेंशन ही बुढ़ापे को रखेगी सुरक्षित: NMOPS

देहरादून। प्रेस क्लब देहरादून में NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय ‘बन्धु’ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने कहा कि 10 मार्च को जिस भी पार्टी की सरकार बने पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी,  कहा कि NPS एक शोषणकारी व्यवस्था है। पुरानी पेंशन ही हमारे बुढ़ापे को सुरक्षित करेगी।

विजय बन्धु ने कहा पुरानी पेंशन की यह  लड़ाई बड़ी है। और इस पत्रकार वार्ता के माध्यम से वो केंद्र सरकार से यह माँग करते हैं कि पूरे देश मे पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कर शिक्षक-कर्मचारियों का बुढापा सुरक्षित करने का काम करें।

उत्तराखंड NMOPS के प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार और मीडिया प्रभारी चेतन प्रसाद कोठारी ने कहा कि पुरानी पेंशन उनका अधिकार है, यह सुरक्षित बुढापे के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीजीत मणि पैन्यूली, प्रांतीय महामंत्री इंजीनियर मुकेश रतूड़ी, इंजीनियर शांतनु शर्मा, इंजीनियर जगमोहन सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  इंस्टाग्राम पर चुनाव जागरूकता रील बनाओ, यहां टैग कर पाओ इनाम..

Related Articles

Back to top button