उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मस्वास्थ्य और शिक्षा

गरीबों की मदद को फिर आगे आया एयरपोर्ट प्रशासन, बांटी राहत सामाग्री

Listen to this article

Dehradun. कोरोना संकट के समय गरीबों की मदद को एयरपोर्ट प्रशासन ने हाथ बढाए हैं।

बुधवार के दिन एयरपोर्ट ऑथारिटी के रजत जयंती के मौके पर देहरादून एयरपोर्ट प्रशासन की टीम ने तहसील प्रशासन द्वारा चिन्ह्ति लगभग सौ गरीब और किराएदारों को दो हफ्ते के राशन की मदद दी।

अपर जौलीग्रांट वार्ड नंबर पांच और कोठारी मोहल्ले, बागी वार्ड संख्या सात में डोईवाला तहसील प्रशासन और सभासदों की मौजूदगी में एयरपोर्ट प्रशासन ने गरीबों को राशन बांटा। एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम खुद टीम की अगुआई करते हुए लोगों को अपने हाथों से राशन बांट रहे थे।

राशन बांटते वक्त निदेशक द्वारा लोगों को कोरोना के खतरे और जरूरी उपायों के बारे में भी बताकर जागरूक किया जा रहा था। निदेशक ने कहा कि एयरपोर्ट ऑथारिटी ऑफ इंडिया के 25 वें स्थापना दिवस पर एयरपोर्ट कर्मचारियों ने अपने स्तर से गरीबों के लिए राशन जुटाया है।

जिसमें पांच किलो आटा, तीन किलो चावल, दो किलो चीनी, दो किलो दाल, नमक, तेल, हल्दी, मिर्च, मसाले आदि शामिल हैं। एएआई की तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष में 35 करोड़ रूपए दिए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी देहरादून एयरपोर्ट प्रशासन कई बार गरीबों की मदद को आगे आ चुका है।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार रूप सिंह, राजस्व निरीक्षक मनोज मिश्रा, नरेंद्र, अजय पांडे, प्रवीण मलिक, कार्तिक दत्ता, सभासद राजेश भट्ट, राकेश डोभाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

55 Comments

  1. Your writing is perfect and complete. baccarat online However, I think it will be more wonderful if your post includes additional topics that I am thinking of. I have a lot of posts on my site similar to your topic. Would you like to visit once?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: Content is protected !!