जॉलीग्रांट में दिल्ली पुलिस का जवान पाया गया कोरोना संक्रमित, मोके पर पहुंची टीम

डोईवाला। बिजली जोलीग्रांट के चांठो मोहल्ला में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
कोरोना संक्रमित पाया गया व्यक्ति दिल्ली पुलिस का एक जवान बताया जा रहा है। जो 4 जून तारीख की शाम को अपने घर जोलीग्रांट घर लौटा था। तबीयत बिगड़ने के बाद पुलिस के जवान को जौलीग्रांट में भर्ती करवाया गया था।
टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव के बाद दिल्ली पुलिस के जवान में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद शनिवार देर रात उसे जोली ग्रांट से दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
सभासद संगीता डोभाल ने कहा कि संक्रमित के मकान और आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज करवा दिया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ के एस भंडारी ने कहा कि जौलीग्रांट चांठो मोहल्ले में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं जौलीग्रांट में भर्ती एक महिला के तीमारदार को भी कोरोना की हुई है। जिसे एम्स भेजा गया है।