अपराधउत्तराखंडदेहरादून

डोईवाला में सात दुराचारियों का पुलिस द्वारा सत्यापन

डोईवाला। कोतवाली डोईवाला कुल सात दुराचारियों की सत्यापन कर परेड़ करवाई

पुलिस ने कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने और अपराधों पर लगाम करने को लेकर कुल सात दुराचारियों की सत्यापन कर परेड़ करवाई। कोतवाली पुलिस ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए समय-समय पर कई तरह के अभियान चलाती है। जिसमें पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने को कई महत्वपूर्ण कार्य करती है। पुलिस ने कोतवाली बुलाकर कोमल पुत्र दूधनाथ निवासी मिल कालोनी डोईवाला, ताजदीन उर्फ ताज पुत्र असगर अली निवासी तेलीवाला,

राजेश उर्फ भूरा पुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी कुआंवाला, हर्रावाला, शंकर थापा पुत्र गगन सिंह निवासी कुआंवाला, अजय रावत उर्फ अज्जू पुत्र बुद्द् सिंह निवासी हर्रावाला, पप्पू पुत्र नत्थूराम निवासी फतेहपुर लालतप्पड, कृष्णा पुत्र शिवशंकर निवासी शेरगढ लालतप्पड को कोतवाली बुलाकर उनका सत्यापन किया।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने पीएम मोदी, वित्तमंत्री और रेल मंत्री का जताया आभार, 5 हजार करोड से अधिक की धनराशि से रेल सुविधाओं के विकास में मिलेगी मदद

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!