
देहरादून। मौसम विभाग ने बारिश के बाद अब शीतलहर और मैदानी इलाकों में घने कोहरे का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
शुक्रवार देर रात से लेकर शनिवार सुबह तक हल्की बारिश हुई। एयरपोर्ट मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह साढे आठ बजे तक पिछले चौबीस घंटों के दौरान कुल 12.4 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने रविवार से लेकर अगले तीन-चार दिनों तक के लिए विशेषकर हरिद्वार, उधमसिंह नगर, पौड़ी, नैनीताल जिलों में कुछ स्थानों पर तापमान चार से छह डिग्री कम रहने का अनुमान जताया है।
जिस कारण इन क्षेत्रों मे तापमान 15 डिग्री तक रह सकता है। वहीं रविवार, सोमवार व मंगलवार को हरिद्वार, उधमसिंह नगर, पौड़ी व नैनीताल में घने से बहुत घने कोहरे का अनुमान जताया गया है।