अपराधउत्तराखंडदेहरादून

छेड़खानी के आरोप में रेशम माजरी से एक आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

डोईवाला। ,पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में रेशम माजरी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

रेशम माजरी लालतप्पड द्वारा एक तहरीर पुलिस को प्राप्त हुई कि वादी की पुत्री के साथ छेडखानी की गई है। तहरीर के आधार पर दिनांक 08.09.2021 को थाने में मु0अ0सं0 219/21 धारा 354(क)/506 भादवि व 7/8 पोक्सो अधि बनाम राजेश पाल पंजीकृत किया गया।

जिसकी विवेचना उ0नि0 अनीता बिष्ट के सुपुर्द की गई । जिसमे नामजद आरोपी की गिरफ्तारी को प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा दिनांक 08.09.2021 को माजरी चौक लालतप्पड से आरोपी राजेश पाल (50) पुत्र प्रेमसिंह निवासी रेशम माजरी डोईवाला को गिरफ्तार किया गया।

 

ये भी पढ़ें:  खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ, कहा – खेल महाकुंभ दे रहा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर

Related Articles

Back to top button