अपराधउत्तर प्रदेशदेहरादून

Police Action: कनाडा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलवाने के नाम पर आर्मी के पूर्व सैनिकों को ठगा, गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये ठगने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी सन्नी नाहर द्वारा पुलिस को बताया कि उसने कनाडा में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में g4s कंपनी में जॉब लगाने के नाम पर सेना से रिटायर लोगों व अन्य लोगों से रुपए ऐंठने का प्लान बनाया। तब उसके द्वारा अपने पिताजी, जो कि आर्मी से रिटायरमेंट थे, जिनका स्वर्गवास हो गया है, के जानकारों से संपर्क किया, जिसमें अधिकांश आर्मी के रिटायर सैनिक थे। उनको सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कनाडा नौकरी दिलवाने के नाम पर लालच दिया और बताया कि वहां पर ₹ 170000 के लगभग सैलरी मिलेगी।

इस लालच में काफी लोग तैयार हो गए और फिर उसने धीरज गुरुंग, अनूप कुमार थापा आदि करीब 30- 35 लोगों से संपर्क किया। उनका मूल पासपोर्ट और रिज्यूम व दस्तावेज आईडी आदि ले लिए और नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ₹100000 की डिमांड की, उक्त डिमांड के ऐवज में उसने इन सभी व्यक्तियों से करीब 35000- 35000 रुपए शुरू में ले लिए थे तथा उन सभी व्यक्तियों का पासपोर्ट , रिज्यूम तथा अन्य दस्तावेज आईडी अपने पास रख लिये।

इन सभी लोगों से वह नगद पैसे लिया करता था, इनमें से कुछ लोगों से पैसे उसने अपने एक्सिस बैंक के अकाउंट में भी लिए थे तथा इन पैसों को उसने अपने दूसरे बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक टर्नर रोड के खाते में जमा कर लिया था।

अधिकांश लोगों से लिए हुए पैसे उसने इन्हीं खातों में जमा किए हैं, जिसमें करीब साढे चार- पांच लाख रुपये है।

#नाम_व_पता_आरोपी

सन्नी नाहर पुत्र स्व0 सूरजमुखी निवासी -ओगलभट्टा, थाना क्लेमेंन टाउन देहरादून, उम्र 30 वर्ष।

#बरामदगी_का_विवरण
1- एक लैपटॉप
2- एक मोबाइल फोन
3-35 पासपोर्ट
4-16 रिज्यूम फॉर्म
5-9 फर्जी वीजा कनाडा व दुबई
6-तीन फर्जी विजा अप्रूवल लेटर
7-21 LMIA फॉर्म
8-आरोपी के बैंक खातों में जमा रुपया, जिन्हें फ्रिज कराया गया।

ये भी पढ़ें:  टिहरी: गज़ा-खाड़ी मोटरमार्ग पर 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!