अपराधएक्सक्यूसिवदेशविदेश

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू, राजधानी कीव सहित कई शहरों में धमाके

यूक्रेन के साथ जारी गतिरोध के बीच रूस ने हमला (Russia declares war on Ukraine) कर दिया है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने सैन्य कार्रवाई की औपचारिक घोषणा की है. इसके साथ ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ रूसी ऑपरेशन में हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया है. वहीं, इस घोषणा के बाद संयुक्त राष्ट्र (UN) ने पुतिन से युद्ध रोकने की अपील की है. UN ने कहा है कि रूस अपने सैनिकों को हमला करने से रोके.

रूस ने यूक्रेन पर युद्ध की कार्रवाई कर दी है।
यूक्रेन के शहरों पर रूस ने कई बम गिरते हुए मिसाइल दागी हैं।

वही यूक्रेन के भी जबावी कार्रवाई करते हुए रूस के एक फाइटर प्लेन को मार गिराया है।

यूक्रेन की सड़कों और पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ है। लोग सुरक्षित ठिकानों की तरफ भाग रहे हैं। यूक्रेन में धमाकों का धुंआ आसमान में फैल गया है।

फिलहाल विश्व की नजरें इस पर टिकी हुई है। एयर इंडिया का विमान यूक्रेन से खाली लौटा है।

वहाँ के भारतीयों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। यूक्रेन के एयर स्पेस बंद कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!