डोईवाला। कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के आरोप में दस लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
जानलेवा करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भी भेजा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित कुमार पुत्र स्व मोहन सिंह निवासी माधोवाला, डोईवाला ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि बीते मंगलवार को वो और उनके परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे कि अचानक रात्रि 11 से 12 बजे के बीच बबीता पत्नी रोशन लाल, रोशनलाल पुत्र स्व टीकाराम, अंकित पुत्र रोशन लाल, अतुल पुत्र रोशन लाल, ललित कुमार पुत्र टीकाराम, राखी पत्नी ललित, अंकुश पुत्र ललित, दीपक, वैशाली पत्नी दीपक और लाजवन्ती पत्नी श्यामसिंह निवासी माधोवाला डोईवाला ने उनके घर में घुसकर उनके और उनकी माता मिथलेश पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया।
बीच बचाव में आए पंकज पुत्र राधेश्याम को गम्भीर चोट आई है। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 201/2020 धारा 47/323/452/506 भादवि बनाम बबीता आदि पंजीकृत किया गया। नामजद आरोपियों में से रोशन लाल पुत्र स्व0 टीकाराम, ललित कुमार पुत्र स्व0 टीकाराम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।