देहरादून। डोईवाला में 32वें दशहरे मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
केशवुरी बस्ती के पास दशहरे मैदान में 55 फीट के रावण, 45 फीट के मेघनाथ और रावण की लंका को तैयार किया गया है। 8 अक्टूबर को होने वाले दशहरे मेले में रावण, मेघनाथ के पुतले और लंका को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दहन करेंगे। इससे पहले शहर में राम, सीता, लक्ष्मण, शिव-पार्वती की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। समिति अध्यक्ष ललित बाली ने कहा कि दशहरे मेले के लिए खास तैयारियां की गई हैं।
रावण, मेघनाथ के पुतले और लंका को पुरकाजी, मुजफ्फनगर के मो0 अली द्वारा तैयार किया जा रहा है। उनकी तीन पीढ़ियां इसी कार्य में लगी हुई हैं। दहशरा मेले को देखने के लिए डोईवाला में दूर-दूर से लोग आते हैं। जिसके लिए पात्र दशहरा मेला द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।