देहरादून। खैरी के एक खेत में आम के पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ पाया गया।
थाना डोईवाला पर हरजीत पुत्र अवतार सिंह निवासी खेरी द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति का शव उसके खेत में पेड़ से लटका है।
सूचना पर थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो सूचना देने वाले के खेत की मेड पर स्थित आम के पेड़ की टहनी से एक युवक का शव शर्ट से बने फंदे से लटका हुआ था।
शव के विषय में जानकारी की गई तो आसपास के लोगों द्वारा मृतक का नाम दिनेश पुत्र सोहन लाल निवासी फरदहैया थाना सिंघाई लखीमपुर खीरी उम्र 28 वर्ष बताया गया।
पूछताछ में प्रकाश में आया कि मृतक लोगों के खेतों में गन्ना छीलने का काम करता था व शराब पीने का आदी था,
और अवसाद ग्रस्त था। उक्त मृतक के शव को उतारकर मोर्चरी जौलीग्रांट मैं रखवाया गया।
पुलिस को प्रथम दृष्टया मृतक द्वारा आत्महत्या किया जाना प्रकाश में आया है। पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।