अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

नकरौंदा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कार्य का विरोध करने वाले इन सात लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई

देहरादून। हर्रावाला चौकी क्षेत्र के पिंडरवैली नकरोदा में यू0यू0एस0डी0 परियोजना के अंतर्गत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कार्य का विरोध करने वाले कुछ लोगों पर पुलिस ने कार्यवाई की है।

जिसमें कुछ लोगों द्वारा मौके पर भीड़ इकट्ठा कर लगातार सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन किये जाने पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

आज पुनः कार्यदाई संस्था द्वारा उक्त स्थान पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए फेंसिंग का कार्य प्रारंभ किया गया।

जिस पर पुनः उक्त लोगों द्वारा मौके पर भीड़ इकट्ठा कर नारेबाजी करते हुए काम रोकने का प्रयास किया गया।

मौके पर उपस्थित सहायक परियोजना निदेशक, क्षेत्राधिकारी डोईवाला व तहसीलदार डोईवाला द्वारा भीड़ में सम्मिलित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया।

लेकिन वे नहीं माने और काम नहीं करने देने पर अड़े रहे, जिससे मौके पर शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति उत्पन्न हो रही थी और सरकारी कार्य बाधित हो रहा था।

इस पर धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत भीड़ को उकसा रहे 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भिजवाया गया।

जहां से संबंधित मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें निजी मुचलके पर रिहा किया गया। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की फेंसिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

पुलिस का कहना है कि यदि उक्त सरकारी कार्य में किसी भी अराजक तत्व द्वारा पुनः व्यवधान उत्पन्न किया जाता है, तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम
1.रोहित पांडे पुत्र के के पांडे निवासी नकरौंदा देहरादून

2.राहुल खरोला पुत्र जसपाल सिंह निवासी नकरौंदा देहरादून

3.बुधदेव सेमवाल पुत्र जगत राम सेमवाल निवासी नकरौंदा देहरादून

4. बलवीर सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी नकरौंदा देहरादून

5.महेशानंद पुरोहित पुत्र पीतांबर पुरोहित निवासी नकरौंदा देहरादून

6. देवेंद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह नेगी निवासी नकरौंदा देहरादून

7.गौरव सिंह पुत्र सुमंत सिंह निवासी दूधली डोईवाला देहरादून

ये भी पढ़ें:  नेस्ले इंडिया और अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन ने की उत्तराखंड में ‘प्रोजेक्ट जिज्ञासा’ की शुरुआत, राज्य के सात स्कूलों में की गईं विज्ञान प्रयोगशालाओं और पुस्‍तकालयों की स्‍थापना

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!