परवादून एसोसियशन ने कैंटबरी बेल्स के 13 विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
Dehradun. परवादून स्कूल एसोसिएशन के सदस्य विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने की श्रृंखला में लच्छीवाला स्थित कैंटरबरी बेल्स स्कूल में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में कुल 13 मेधावी छात्र-छात्राओं को एसोसिएशन की तरफ से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर लोधी ने कहा कि बच्चों की सफलता, शिक्षकों के साथ साथ उनके अभिभावकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। मेधावी बच्चों को अन्य बच्चों को भी पढ़ाई में सहायता करनी चाहिए। एसोसिएशन के सचिव आशीष चमोली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन छात्रों और शिक्षकों के हितों के लिए हमेशा कार्य करेगी।
विद्यालय के प्रबंधक श्री एस पी पंचोली ने मेधावी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि अन्य बच्चों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। मनीष वत्स ने कहा कि समय प्रबंधन ही सफलता का मूल मंत्र है। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीपी उनियाल, गोपाल सिंह पाल, सुशील बिजल्वाण, दिनेश राणा, गौरव तिवारी व विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक और छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।