उत्तराखंडदेशदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

यूनिसन वर्ल्ड स्कूल अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में 15 राज्यों के विद्यार्थियों ने भाग लिया

देहरादून। यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, देहरादून में अखिल भारतीय स्तरीय अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| यह आयोजन विद्यालय के संस्थापक श्री नवीन अग्रवाल जी की जयंती पर आपके उत्कृष्ट कृतित्व और प्रभावी व्यक्तित्व के पुण्य स्मरण में किया गया| इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारतवर्ष के 15 विभिन्न राज्यों के विद्यालयों यथा- सिंधिया स्कूल, ग्वालियर, मसूरी इंटरनेशनल स्कूल,

मसूरी, जय श्री पेरीवाल स्कूल, जयपुर, पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा, समर वैली स्कूल, देहरादून आदि के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की|
प्रतियोगिता का विषय था – ‘This House believes that The Fast- Moving life of today has taken away everyone’s capacity to think.’

यह प्रतियोगिता मुख्य अतिथि संगीता गैरोला की अध्यक्षता में संपन्न हुई| श्रीमती गैरोला प्रसिद्ध शिक्षाविद्, समाजसेविका, उद्यमी, सलाहकार एवं बहुआयामी व्यक्तित्व
की धारक हैं|

निर्णायक मंडल में नीर-क्षीर विवेकी श्रीमती रीता श्रीरंग देसाई, श्रीमती मिथु आध्या तथा श्रीमती एलिजाबेथ जॉनसन ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन की| विद्यालय की शैक्षिक प्रतिनिधि (छात्रा) आयोनिज़ा बेनीवाल ने सभी अतिथि महानुभावों का परिचय देते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया|

प्रतियोगिता का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया| तत्पश्चात् विद्यालय प्राचार्या श्रीमती दिव्या द्विवेदी ने मुख्य अतिथि तथा उपस्थित सभी आगंतुकों का स्नेह पूरित अभिनन्दन किया|

मुख्य अतिथि संगीता गैरोला ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके द्वारा तकनीक के सकारात्मक उपयोग की बहुत सराहना की| प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों के ऊर्जस्वित विचारों से प्रभावित हो उन्होंने कहा कि आज के समय में विद्यार्थियों का यह प्रयास अच्छा संकेत है|

प्राचार्या द्विवेदी ने प्रतियोगिता के विजेता तथा सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की| उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि इसी प्रकार के रचनात्मक प्रयासों से समाज में कई विचारक और बौद्धिक प्रणेता विकसित होते हैं| उन्होंने सभी प्रतिभागियों की तार्किक क्षमता की प्रशंसा करते हुए विचार शक्ति के महत्व को भी स्पष्ट किया| प्राचार्या ने मुख्य अतिथि श्रीमती गैरोला और सभी निर्णायक गणों का आत्मिक आभार भी व्यक्त किया|

ये भी पढ़ें:  प्रदेश में प्रचार अभियान थमा, 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा मतदान

अंग्रेजी विषय की विभागाध्यक्ष श्रीमती यासमीन जामिल ने प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की| परिणाम इस प्रकार रहे – प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 1. श्रेष्ठ वक्ता- अनन्याना राजेश सिंघवी, जय श्री पेरीवाल स्कूल, राजस्थान 2. द्वितीय स्थान- अदिथ्य किशोर, लायोला स्कूल, केरल एवं 3. तृतीय स्थान – मान्या शर्मा, जोधामल पब्लिक स्कूल, जम्मू-कश्मीर ने प्राप्त किया|

प्रतियोगिता के द्वितीय चरण- टर्न कोट राउंड में श्रेष्ठ वक्ता आदि जैन, सेंट जॉर्ज कॉलेज, उत्तराखंड तथा द्वितीय स्थान कीर्ति पाटनी, जय श्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल, राजस्थान ने प्राप्त किया| चल वैजयंती पाथवेज़ स्कूल, गुड़गाँव, हरियाणा को प्रदान की गई|

कार्यक्रम के अंत में शैक्षिक उपप्रतिनिधि (छात्रा) स्नेहा लोहिया ने सभी विद्यालयों के मार्गदर्शक अध्यापकों तथा सम्मिलित विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा राष्ट्र गान के गायन के बाद कार्यक्रम के समापन की घोषणा की| कार्यक्रम का सञ्चालन छात्रा पदमश्री ने किया|

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!