उत्तराखंडदेशदेहरादून

यूनिसन वर्ल्ड स्कूल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में 12 राज्यों के खिलाड़ियों ने लिया भाग

दूसरी ऑनलाइन इंविटेशनल शतरंज प्रतियोगिता 2021

देहरादून।’खेल आज को बेहतर बनाता है और भविष्य का निर्माण करता है।’
गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी यूनिसन वर्ल्ड स्कूल में दिनांक 27 अगस्त, 2021 को दूसरी ऑनलाइन इंविटेशनल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य वैश्विक महामारी के इस प्रतिकूल समय में घर में रहकर विद्यार्थियों द्वारा समय का सदुपयोग कर सीखे गए शतरंज खेल को मंच प्रदान करना था, ताकि इस कौशल से वे अपनी एकाग्रता को बढ़ा सकें और सही निर्णय ले सकें।

इस प्रतियोगिता में भारत के 12 राज्यों (असम, उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और दिल्ली) तथा ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, दुबई समेत 35 विद्यालयों के 163 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें छोटे बच्चों से लेकर युवा खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक अपने खेल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में तीसरा स्थान अफशीन अफशा, मारियाज़ पब्लिक स्कूल, असम, द्वितीय स्थान नक्ष गिरीश मलिक, चतुर्भुज नरसी मेमोरियल स्कूल, मुम्बई तथा सर्वोच्च अंकों के साथ प्रथम स्थान ओजस्व सिंह, ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल, ग्वालियर ने प्राप्त किया। यूनिसन वर्ल्ड स्कूल की छात्रा सान्या अग्रवाल ने अपने खेल का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 27वाँ स्थान प्राप्त किया।

यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, देहरादून की प्रधानाध्यापिका दिव्या द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शतरंज का खेल विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना तथा समय के सदुपयोग की कला का विकास करता है तथा इससे उनमें सही निर्णय लेने की समझ विकसित होती है। विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने प्रतियोगिता के समापन की घोषण की।

ये भी पढ़ें:  नामांकन पत्रों की जांच में सात नामांकन किये गये खारिज

Related Articles

Back to top button