उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराजनीति

रीजनल कनेक्टिविटी स्‍कीम (उड़ान) के तहत उत्तराखंड के इन स्थानों में जल्‍द शुरू होगी हवाई सेवा

देहरादून। जौलीग्रांट हवाईअड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन सात अक्टूबर को होगा।

7 अक्टूबर को देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर-देहरादून के बीच एक हवाई सेवा भी शुरू की जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ एक बैठक में राज्य में हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा करने के लिए यह बात कही।

देहरादून-श्रीनगर-देहरादून, देहरादून-गौचर-देहरादून, हल्द्वानी-हरिद्वार-हल्द्वानी, पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर, चिन्यालीसौर-सहस्त्रधारा-चिन्यासोन, गौचर-सहस्त्रधारा-गौचर, हल्द्वानी-धारचूला-हल्द्वानी और गौचर-गौचर-हल्द्वानी के बीच हेली सेवाएं भी शुरू की जायेगी बैठक में सिंधिया ने कहा कि उड़ान योजना के तहत मंजूरी दी गई है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चिन्हित किए गए 13 में से 11 हेलीपोर्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है, जबकि मसूरी में एक हेलीपोर्ट भी जल्द ही तैयार किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जॉलीग्रांट हवाई अड्डे से शहरों की कनेक्टिविटी को और बढ़ाया जाएगा। और पंतनगर हवाई अड्डे के काम में तेजी लाई जाएगी।

उन्होंने उत्तराखंड में विमानन ईंधन पर वैट शुल्क कम करने का भी सुझाव दिया। और कहा कि इससे हवाई संपर्क और राजस्व को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:  भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के साथ पहुंचा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!