देहरादून। पिछले दो दिनों से दून एयरपोर्ट और आसपास के इलाके में घना कोहरा पड़ रहा है।
जिससे देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक हवाई यातायात ठप रहा था। वहीं आज भी सुबह से छाए घने कोहरे के कारण दिल्ली व अन्य शहरों से देहरादून एयरपोर्ट आने वाली उड़ाने भी एयरपोर्ट नही पहुंच पाई।
जिस कारण देहरादून से दूसरे शहरों को जाने व दूसरे शहरों से जॉलीग्रांट आने वाले हवाई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह के वक्त विजुअलिटी गिरकर मात्र 50 मीटर पर पहुंच गई थी।
साढ़े दस बजे तक एयरपोर्ट के आसमान में कोहरा छाया हुआ था। और कोई फ्लाइट एयरपोर्ट नही पहुँच पाई ।