उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

डोईवाला में 189 मतदेय स्थल और 122 मतदान केंद्रों पर ड़ाले जाएंगे वोट, पुरूष मतदाता 84392, महिला मतदाता 80697, अन्य 06 और कुल मतदाता 165095 हैं

पहचान पत्रों को लेकर घर-घर जा रहे हैं बीएलओ

डोईवाला। 14 फरवरी को होने वाले विधानसभ चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग मुश्तैदी से तैयारियों में जुटा हुआ है।

बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फोटो पहचान पत्र दिए जा रहे हैं। प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में शूमार डोईवाला विधानसभा जिले की तीन तहसीलों से जुड़ा हुआ है। डोईवाला में 189 मतदेय स्थलों और कुल 122 मतदान केंद्रों पर वोट ड़ाले जाएंगे।

इनमें तहसील देहरादून के 75, डोईवाला के 93 और ऋषिकेश तहसील के 21 मतदेय स्थल  शामिल हैं। वहीं तहसील देहरादून में 42, तहसील डोईवाला के 67 और ऋषिकेष के 13 मतदान केंद्रों पर डोईवाला विस क्षेत्र के लोग वोट ड़ालेंगे।

डोईवाला विधानसभा में पुरूष मतदाता 84392, महिला मतदाता 80697, अन्य 06 और कुल मतदाता 165095 हैं। जो 14 फरवरी को अपने मतदान कर सकेंगे। इन मतदाताओं में 80 वर्ष के ऊपर के मतदाता 3326 और 100 वर्ष के ऊपर के मतदाता 35 हैं। जबकि दिव्यांग मतदाता 1326 हैं।

डोईवाला विधानसभा में तहसील देहरादून के 8 मतदेय वनरेवल स्थल, 5 वनरेवल मतदान केंद्र, तहसील डोईवाला के 19 मतदेय वनरेवल स्थल, 12 वनरेवल मतदान केंद्र, तहसील ऋषिकेश के 14 वनरेवल स्थल और 13 वनरेवल मतदान केंद्र हैं। डोईवाला विस क्षेत्र में कुल 41 वनरेवल मतदेय स्थल और 30 वनरेवल मतदान केंद्र हैं।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में की पद यात्रा, डीडीहाट में की जनसभा

Related Articles

Back to top button