Dehradun. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, देहरादून एयरपोर्ट पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्डियोपलमोनरी रिससिटेशन सीपीआर डे मनाया गया।
जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की सातवीं पुण्यतिथि यानी 27 जुलाई को पड़ता है।
सीपीआर आपातकालीन जीवन रक्षण प्रक्रिया है। जो हृदय की धड़कन अथवाश्वास रुकने पर की जाती है।
इस सत्र की शुरुआत विमानपत्तन निदेशक प्रभाकर मिश्रा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, देहरादून के संबोधन के साथ हुई।
डॉक्टर पारुल जिंदल, अध्यक्ष, डीएसए ने इस पूरे सत्र की महत्ता बताई। डॉ निधि कुमार, डॉक्टर दिव्या गुप्ता एवं डॉक्टर शहला नसीम ने सीपीआर प्रक्रिया करने हेतु आसान तरीका बताया।
इस सत्र में 92 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त प्रशिक्षण सत्र नितिन कुमार कादियान, उप महाप्रबंधक (प्रचालन) के प्रयासों से सफल हो हुआ।