उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्य

कोठारी मोहल्ला (Jolly Grant) शिव शक्ति मंदिर के भंडारे में उमड़ा भारी जन सैलाब

डोईवाला। कोठारी मोहल्ले के शिव शक्ति मंदिर में 17 जुलाई से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा था।

श्रवण मास में चल रहे शिव महापुराण कथा को सुनने के लिए दूर-दूर से भारी संख्या में श्रद्धालु आते रहे। मंदिर में व्यास महाराज विजेन्द्र तिवाड़ी जी ने शिव महापुराण कथा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया ।

उन्होंने शिव शक्ति कथा का वर्णन करते हुए कहा कि इस कलयुग में इंसान को कथा सत्संग का आयोजन करना चाहिए और सत्संग सुनना चाहिए ।

जिसके कारण मनुष्य को कई पापों से मुक्ति मिलती है ओर शिव धाम को प्राप्त करता है। 11 दिन तक चले शिव महापुराण कथा का श्रद्धालुओं ने मन लगा कर लगाकर श्रवण किया।

कथा समाप्ति के बाद मंदिर में एक भव्य विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

इस इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित रोशनलाल कोठियाल , आचार्य विकास कोठियाल, विजेन्द्र बधाणी, राकेश गौड़, रोहित तिवाड़ी,

आशुतोष मैठाणी, रविन्द्र बिजल्वाण, सचिव राजेश भट्ट सभासद, सभासद प्रतिनिधि राकेश डोभाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, कांग्रेस नेता गौरव सिंह, अजय रावत, सम्पूर्ण रावत, समिति संरक्षक चंद्रमोहन कोठियाल,

राजेश त्यागी, अर्जुन रावत,वीर सिंह रावत, विक्रम सिंह बिष्ट, सावित्री देवी,कुवांरा देवी मधु उपाध्याय, विमला देवी,सुंदरा रावत, सुभाष बिजल्वाण, प्रभुलाल मैठाणी,

चिंता मैठाणी, पुष्कर सिंह बिष्ट, महेंद्र राणा,मनीष मैठाणी,सागर मनवाल, बलवंत नेगी, नरेंद्र सिंह पंवार, आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में कब होंगे निकाय चुनाव.. शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहीं यह बात..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!