अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

सुरक्षा कारणों और गंदगी पर नजर रखने को सौंग पुल पर लाइट व सीसी कैमरे लगाने की मांग

Dehradun. युवा कांग्रेस व एनएसयूआई डोईवाला ने नगरपालिका सौंग नदी के पुल पर लाइट और सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है।

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि हमारे  सौंग नदी पुल पर लोगों द्वारा रात के अंधेरे में कचरा व गन्दगी डाली जा रही है। जिससे सौंद नदी काफी प्रदूषित हो रही है। यहां कूड़ा फेंकने से सौंग पुल के ऊपर पक्षियों का झुंड मंडराता है।

एयरपोर्ट पास होने से टेक ऑफ या लैंडिंग के वक्त इस स्थान पर विमान काफी नीचे होते हैं। इसलिए पर्यावरण और सुरक्षा दोनों दृष्टि से सौंग पुल पर कैमरे लगाए जाने चाहिए।

 एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने कहा डोईवाला सौंग नदी का पानी किसानों द्वारा खेतों की सिंचाई के लिए भी काम में लाया जाता है। कैमरे लगने से नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा।

एनएसयूआई नगर अध्यक्ष आरिफ अली ने कहा यह सौंग नदी पुल पर अंधेरा होने के कारण रात में यह स्थान नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है। वहीं सौंग नदी पुल से डिग्री कॉलेज डोईवाला तक रात में आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है,

अंधेरा ज्यादा होने के कारण इस मार्ग पर नशेडियों द्वारा लूटपाट होने की संभावना भी बनी रहती है।

ज्ञापन देने वाले युवा काँग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, मनमीत सिंह, रजत कुमार, अंकित ,जपनीत सिंह, हिमांशु आदि युवा साथी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  कपकोट व थराली को उप जिला चिकित्सालय की सौगात, दोनों चिकित्सा इकाईयों के उच्चीकरण को सरकार की मंजूरी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!