645 सैंपलों में से 55 मरीजों में ही डेंगू की पुष्टि

देहरादून। जौलीग्रांट से स्वास्थ विभाग को जिन 645 मरीजों की सैंपल भेजे गए थे उनमें मात्र 55 मरीजों में ही डेंगू की पुष्टि हो पाई है।
डेंगू के कहर से लगातार मरीज चपेट में आ रहे हैं। शहर या गांव का कोई इलाका डेंगू के डंग से बचा हुआ नहीं है। डोईवाला के सरकारी अस्पताल में अब तक कुल 112 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। लेकिन जौलीग्रांट अस्पताल में अब तक मात्र 55 मरीजों में ही डेंगू की पुष्टि हो पाई है। ये आंकड़ा काफी हैरान करने वाला है। क्योकि प्राईवेट अस्पतालों और डॉक्टरों के यहां हर रोज डेंगू के नई मरीज आ रहे हैं। लेकिन स्वास्थ विभाग और सरकार इस तरफ लापरवाह बनी हुई है।
डेंगू से चारों तरफ भय का माहौल बना हुआ है। जरा सा बुखार आने पर भी लोग घबरा रहे हैं। लेकिन शासन और स्वास्थ विभाग के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। जानबूझकर डेंगू के मरीजों के आंकडों को जनता के सामने नहीं लाया जा रहा है। जिससे डेंगू की मरीजों की वास्तविक जानकारी नहीं मिल पा रही है। डेंगू पूरी तरह से बेकाबू हो गया है। जिससे लोग डरे हुए हैं।