उत्तराखंड

देवप्रयाग विधायक ने सीएम धामी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह का जताया आभार, लोस्तु बडियारगढ़ में डिग्री कॉलेज खोलने का शासनादेश हुआ जारी

गैरसैंण। देवप्रयाग से विधायक विनोद कंडारी ने अपनी विधानसभा के कीर्तिनगर विकासखंड के अंतर्गत “तेगड़ ( लोस्तु बडियारगढ़ ) में सरकारी डिग्री कॉलेज का शासनादेश जारी होने पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं  उच्च शिक्षा मंत्री आदरणीय धन सिंह रावत जी का कोटि – कोटि आभार जताया है।

 कंडारी ने आभार जताते हुए कहा कि “आपके आशीर्वाद से मेरे क्षेत्र की एक बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण हुई है। कंडारी ने कहा कि तेगड़ (लोस्तु बडियारगढ़) में राजकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना से क्षेत्र के होनहार बालक बालिकाओं को घर के निकट उच्च शिक्षा मिलेगी और यह मेधावी छात्र छात्राएं देश दुनिया में अपने क्षेत्र और उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे।

 कंडारी ने कहा कि इस डिग्री कॉलेज का लाभ विशेष कर हमारी बेटियों को मिलेगा, क्योंकि निकट में डिग्री कॉलेज मिलने से वे अपनी रुचि के कोर्स करके अपने उज्जवल भविष्य को संवार सकेंगी।

 विधायक ने कहा कि क्षेत्र के उन सभ्रांत और जागरूक नागरिकों का भी आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण मांग को निरंतर उठाया। माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हमारी मांग को अपनी घोषणा में संबद्ध किया और मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 591/2023 का प्राथमिकता से शासनादेश जारी किया।

 कंडारी ने कहा कि डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में देश का और उत्तराखंड का काया पलट हुआ है। विकास ने हर नागरिक को छुआ है। मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड को भारत का अग्रणी राज्य बनाने के लिए हम कृत संकल्प हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!