(डोईवाला महाविद्यालय) विदेशी विनियोग पर आयोजित प्रतियोगिता में अंशिका प्रथम

डोईवाला। एसडीएम कॉलेज डोईवाला में वाणिज्य विभाग के द्वारा वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें वाणिज्य संकाय के प्रथम द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विदेशी विनियोग एवं बजट पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए। विदेशी विनियोग में छात्र छात्राओं ने इसके लाभ हानि, महत्व ,विशेषताएं आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही बजट के अंतर्गत बजट का अर्थ, प्रकार ,महत्व एवं वर्तमान बजट के बारे में चर्चा की गई। वाणिज्य संकाय प्रभारी डॉ आर पटेल ने छात्र छात्राओं को विदेशी विनियोग एवं बजट के बारे में विस्तार से बताया।
वाद विवाद प्रतियोगिता में कुमारी अंशिका प्रथम, मनीष लोधी द्वितीय, हिमानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कुमारी वंदना प्रथम, कुमारी मीनाक्षी द्वितीय एवं मानसी भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजपाल सिंह रावत एवं डॉक्टर आशा रोंगाली द्वारा किया गया।