
डोईवाला। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान नकरौंदा गुलरघाटी से एक आरोपी को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने संदीप पुत्र पदम सिंह निवासी नकरौंदा गुलरघाटी थाना डोईवाला देहरादून को एक सट्टे की पर्ची व ₹7000 रुपए नगद सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 213 बटा 19 धारा 13 जी एक्ट बनाम संदीप कंडारी पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।