
देहरादून। सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए अठुरवाला निवासी रविंद्र बेलवाल को ग्लोबल एकेडमी आयुर्वेदा एंड योगा 2019 एक्सीलेंसी अवार्ड से नवाजा गया।
रविवार को डॉ श्यामा सिंघा मेमोरियल हॉस्पिटल राजपुर रोड देहरादून में आयोजित इंटरनेशनल वर्कशॉप योगा एंड पंचकर्मा ग्लोबल एकेडमी योगा पंचकर्मा के उद्घघाटन के अवसर पर प्रोफेसर ईश्वर भारद्वाज (डीन फेकल्टी ऑफ मेडिकल साइंस एंड हेल्थ गुरुकुल कांगड़ी ) द्वारा योग और सामाजिक क्षेत्र में योगदान हेतु सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र बेलवाल को ग्लोबल एकेडमी आयुर्वेदा एंड योगा 2019 एक्सीलेंसी अवार्ड से नवाजा गया।
इस अवसर पर रूप से योगाचार्य विपिन भट्ट ,योगाचार्य फ्रांसीस ( लन्दन), डॉ यशवशीन भारद्वाज (ऑस्ट्रेलिया),योगाचार्य अनिल थपलियाल, डॉ कार्तिकेय, डॉ विशाखा, अर्जुन, अंशुमान रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।